VIDEO: गुजरात से सफारी के लिए इटावा में लाए गए शेर की तबियत खराब हुई, भूख से मर गया

Views 4

watch video: lion die at etawah lion safari

इटावा। इसी महीने गुजरात से यूपी के इटावा में सफारी के लिए सात शेर लाये गए थे। जिनमें से 'तौकीर' नाम के शर की तबियत खराब हो गई। वह खाना भी कम खा रहा था। 6 अक्टूबर से उसने कुछ भी नहीं खाया तो आईबीआरडी बरेली एवं मथुरा के पशु चिकित्सक उसके इलाज के लिए बुलवाए गए। उन्होंने शेर को ग्लूकोज चढ़ाया। हालांकि, फिर भी शेर का स्वास्थ्य नहीं सुधरा। डॉक्टरों ने 1750 एमएल ग्लूकोज चढ़ाया उसके कुछ दिन बाद फिर 900 एमएल चढ़ाया गया। उसके बाद बीते शुक्रवार को शाम 7:30 बजे उसे सफारी के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS