बॉलीवुड डेस्क. मुंबई में एक इवेंट पर पहुंची आलिया भट्ट से स्टेज पर गाली निकल गई। दरअसल, मामी फिल्म फेस्टिवल में आलिया करीना कपूर के साथ हिस्सा लेने पहुंची थीं। दोनों एक टॉक शो में करण जौहर से बात कर रही थीं। आलिया करीना के बारे में बात कर रही थीं तभी उन्होंने बातों-बातों में गाली दे डाली। यह सुनकर करीना चौंक गईं। करण जौहर ने फिर आलिया से मजाक में कहा-क्या मैंने तुम्हें यही परवरिश दी है।