बाबरी मस्जिद अयोध्या मामला अब अपने अंतिम दौर में पहुंच गया है। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की अंतिम दौर की सुनवाई शुरू हो रही है। सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ 38वें दिन इस मामले की सुनवाई करेगी और सुनवाई के लिए ये आखिरी हफ्ता होगा।
इस बीच अंतिम दौर की सुनवाई से पहले ही जिला प्रशासन ने पूरे अयोध्या जिले में दस दिसंबर तक धारा 144 लगाते हुए पूरे जिले को किले में तब्दील कर दिया है।