अयोध्या. राम नगरी की दीपावली को भव्य मनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार इस बार यहां 4 लाख दीये प्रज्ज्वलित कराएगी। दीये खरीद का टेंडर सोमवार को खुलेगा। लेकिन, डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी प्रशासन के मौखिक आदेश पर शहर से सटे जयसिंहपुर गांव के 40 कुम्हार परिवार मिट्टी के 4 लाख दीपक बनाने में जुट गए हैं। इसके लिए इन्हें 85 पैसे प्रति दीपक के हिसाब से भुगतान किया जाएगा, जो बीते सालों में मिले दाम से कम हैं। दीपक बनाने में जुटे कुम्हार परिवार के सदस्यों ने बताया कि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने ऐसे दीये बनाने को कहा है, जिसमें 30 मिली तेल भर सके। यहां के पांच कुम्हारों को सरकार ने इलेक्ट्रिक चाक दिया है, बाकी ने अपनी छोटी मशीनों के चाक पर दीये बनाना शुरू कर दिए हैं। कई लोग तो पारंपरिक चाक पर ही दीये तैयार कर रहे हैं।