नई दिल्ली . सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या विवाद की सुनवाई के दौरान हिंदू और मुस्लिम पक्ष के वकील भले ही एक-दूसरे के खिलाफ दलीलें दे रहे हैं, लेकिन निजी जिंदगी में हालात जुदा हैं। 1989 से हिंदू पक्ष की पैरवी कर रहे हरिशंकर जैन और मुस्लिम पक्ष के वकील जफरयाब जिलानी कोर्ट में एकदूसरे के धुर विरोधी हैं, लेकिन बाहर पक्के दोस्त। इस केस से जुड़ने वाले सबसे शुरुआती वकीलों के व्यक्तिगत संबंधों पर भास्कर APP ने उनसे बात की तो रोचक जानकारी सामने आई।