ILFS Crisis: साल भर पहले की एक भूल ने इकनॉमी को मंदी में झोंक दिया

The Quint 2019-10-12

Views 2.7K

सितंबर के महीने से फाइनेंशियल सेक्टर को डर लगता है. साल 2001 में सितंबर के ही महीने में मैनहटन में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के दो टावरों पर कमर्शियल एयरक्राफ्ट से आतंकवादी हमला हुआ था, जिसके बाद पूरे हफ्ते न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज और नैस्डेक बंद रहा. 2008 में इसी महीने में लीमैन दिवालिया हो गया था, जिससे ग्लोबल मार्केट्स को लकवा मार गया था.

Share This Video


Download

  
Report form