श्रीनगर के भीड़ भरे बाजार में शनिवार को आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया, जिसमें 11 नागरिक घायल हो गए. पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों ने श्रीनगर में हरि सिंह हाई स्ट्रीट में ग्रेनेड से तब हमला किया, जब वहां खरीदारों की भीड़ लगी थी. पुलिस ने कहा, "ग्रेनेड हमले में कम से कम 11 नागरिक घायल हो गए हैं. सभी घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है और इलाके की घेराबंदी कर छापेमारी की जा रही है."