4 हजार महिलाओं ने एक साथ नाटी किया

DainikBhaskar 2019-10-12

Views 185

कुल्लू. अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा मेले में महिलाओं की ओर से स्वच्छता और पोषणहार थीम पर प्रदेश की प्रसिद्ध नाटी डाल कर लोगों को संदेश दिया गया। इस मौके 4 हजार से ज्यादा महिलाओं ने एक साथ रथ मैदान कुल्लू में नाटी की। यह नाटी इंटरनेशनल कुल्लू दशहरे मेले का एक हिस्सा बन गई।



 



प्रदेश की आंगनवाड़ी वर्कर्स और महिला मंडलों की सदस्यों ने इस नाटी में हिस्सा लिया और संदेश दिया की अपने घर के आसपास सफाई रखे और अपने बच्चों को बेहतर खाना खिलाए। इस मौके वनमंत्री गोविंद ठाकुर भी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे।



 



इससे पहले 2016 में 10 हजार से अधिक महिलाओं ने नाटी कर गिनीज बुक में रिकॉर्ड दर्ज करवाया था। चुनाव के समय भी प्रदेश के उंचे और दूरदराज के इलाकों में वोट डालने का संदेश देते हुए महिलाओं के समूह ने कई बार प्रशासन की मदद से नाटी डाली है। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS