उज्जैन. जिले के उन्हेल में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 8 स्कूली बच्चे घायल हो गए, जिनमें से एक बच्चे का हाथ फ्रैक्चर हो गया है। सभी घायलों को लोगों ने पुलिस की मदद से उन्हेल अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उज्जैन जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। हादसा मैजिक के अनिंयत्रित होकर जर्जर पुलिस से नीचे गिरने के कारण हुआ। हादसे की सूचना के बाद बड़ी संख्या में परिजन अस्पताल पहुंचे।