PM Modi and Chinese President Xi Jinping spent quality time in Mamallapuram over dinner and discussed a range of issues, says Vijay Gokhale. Gokhale said Modi and Xi felt terrorism and radicalisation are common challenges and both the sides will work together to overcome it.
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भारत दौरे का आज दूसरा दिन है...इससे पहले शुक्रवार को तमिलनाडु के मामल्लापुरम यानी महाबलीपुरम में पीएम मोदी और चीन के राष्ट्र्पति शी जिनपिंग के बीच करीब पांच घंटे तक आपसी बातचीत हुई।दोनों एक साथ मंदिर घूमे, साथ डिनर किया और करीब ढाई घंटे कई मुद्दों पर बातचीत भी की। इस दौरान द्विपक्षीय व्यापार और निवेश संबंधों को विस्तार देने पर जोर देने के अलावा पाकिस्तान के आतंकवाद और कट्टरपंथ की चुनौतियों का मिलकर सामना करने का भी संकल्प लिया.
#PMModi #XiJinping #Mahaballipuram