पीएचसी सिकटा में मिजिल्स रूबैला टीकाकरण के सफलता को लेकर दिया गया प्रशिक्षण फोटो सिकटा(चितंरजन कुमार गुप्ता)। पीएचसी सभागार में मिजिल्स रूबैला टीकाकरण के सफलता हेतु नव पदस्थापित एएनएम,आशा व स्वास्थ्यकर्मियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।

City24News 2019-10-11

Views 4

पीएचसी सिकटा में मिजिल्स रूबैला टीकाकरण के सफलता को लेकर दिया गया प्रशिक्षण

फोटो

सिकटा(चितंरजन कुमार गुप्ता)।
पीएचसी सभागार में मिजिल्स रूबैला टीकाकरण के सफलता हेतु नव पदस्थापित एएनएम,आशा व स्वास्थ्यकर्मियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।उक्त प्रशिक्षण प्रभारी डाॅ महम्मद नजीर के अलावे केयर इंडिया के ब्लाॅक मैनेजर विनय तिवारी ने दी।प्रशिक्षण में उपस्थित नवपदस्थापित एएनएम,आशा फिसिलेटर व स्वास्थ्यकर्मियों को प्रभारी ने मिजिल्स रूबैला टीकाकरण हेतु लक्षण व खोज कर अविलंब रिर्पोट करने की जानकारी दी।वहीं इसकी पहचान समेत मिजिल्स रूबैला से संबंधित बिंदुवार जानकारी दी।केयर इंडिया के ब्लाॅक मैनेजर ने ग्यारह अक्टूबर से शुरू हो रहे टीकाकरण हेतु नव पदस्थापित एएनएम को उपस्वास्थ्य केन्द्र की बैठक की जानकारी दी तथा माइक्रोप्लान टीकाकरण तथा माइक्रोप्लान केयर के बारे विधिवत बताया।मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक शकील अहमद व विनोद प्रसाद,एएनएम ममता कुमारी,संगीता कुमारी,किरण कुमारी व रंजना राय समेत कई शामिल थे ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS