India's batting mainstay Virat Kohli ended a drought of 10 innings to slam his first Test century in the year 2019 after getting into the triple-figure mark on day two of Pune Test against South Africa on Friday (October 11). The last time a hundred came from the bat of the Indian swashbuckler was at Perth in December 2018.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने पुणे टेस्ट में इतिहास रच दिया. कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दोहरा शतक जड़कर एक नया मुकाम हासिल किया. आपको बता दें, कोहली के टेस्ट करियर का ये सातवाँ दोहरा शतक है. और दिलचस्प बात ये है कि अपने सभी सात दोहरे शतक कोहली ने बतौर कप्तान लगाए हैं. कोहली कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर हैं.
#INDvsSA #ViratKohli #TeamIndia