जयपुर। राजस्थान यूनिवर्सिटी में गुरुवार को एबीवीपी से जुड़ा छात्रनेता कुलपति सचिवालय में घुस गया और कुलपति की कुर्सी पर बैठ गया। छात्र सज्जन सैनी ने कुर्सी पर बैठकर 12 विषयों में एमपैट परीक्षा कराने की मांग की। उसने पत्र लिखा- मैं कुलपति से मिलने आया हूं, लेकिन वह नहीं मिले। मैं कुलपति की कुर्सी पर बैठकर आदेश जारी करता हूं कि एमपैट में बचे हुए 12 विषयों की परीक्षा जल्द कराई जाए।