In the last league match of Pro Kabaddi League Season 7, hosts UP Yoddha will face defending champions Bengaluru Bulls at the Shaheed Vijay Singh Pathik Sports Complex, Greater Noida on Friday (October 11).UP Yoddha clinched a win over Bulls when these two sides last met each other in the first half of the league stage and would be aiming for a similar result in what will be their last match at home.UP Yoddha Team NewsUP Yoddha were defeated by Telugu Titans in their previous encounter and in their final league match they will be eager to get to the winning ways.
प्रो कबड्डी लीग-2019 में शुक्रवार (11 अक्टूबर) को दूसरा मुकाबला दबंग दिल्ली और यू मुंबा के बीच खेला जाना है। ये मैच ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा। इस सीजन दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो दोनों ही टीमों ने सीजन में शानदार खेल दिखाया है, डिफेंडिंग चैंपियन बेंगलुरु बुल्स को प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी, टीम के लिए स्टार खिलाड़ी पवन सेहरावत और कप्तान रोहित कुमार पूरे सीजन शानदार खेल दिखाया है, टीम दोनों से आगे भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद करेगी, वहीं बात करें यूपी योद्धा की तो इस सीजन टीम ने अपने खेल से सभी को चौंका दिया है।
#ProKabaddiLeague2019 #UPYoddhaVsBengaluruBulls #MatchPreview