पर्सनल ट्रेनर का काम करेगा स्मार्ट मिरर

DainikBhaskar 2019-10-10

Views 183

गैजेट डेस्क. इंटरेक्टिव फिटनेस कंपनी मिरर ने आइने की तरह दिखने वाला डिवाइस तैयार किया है। इसमें एलसीडी डिस्प्ले लगा है। यह पर्सनल ट्रेनर की तरह काम करता है। यह डिवाइस न सिर्फ यूजर को रियल टाइम फिटनेस ट्रेनिंग देगा बल्कि यूजर को कोच की तरह एक्सरसाइज करने के लिए मोटिवेट भी करेगा। इसकी कीमत एक लाख रुपए है। इसे स्मार्टफोन से कनेक्ट करके इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐप की मदद से यूजर इसमें वर्कआउट टाइप (योगा, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग) चुन सकते हैं। इसमें कैमरा, ऑडियो सिस्टम और माइकफोन भी लगे हैं। इसके डिस्प्ले में ट्रेनिंग सेशन चलते हैं ताकि यूजर्स इन्हें देखकर सही तरीके से एक्सरसाइज कर सकेगा। इसके डिस्प्ले में ही यूजर को वर्क आउट से संबंधित सभी जानकारियां मिल जाएगी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS