हिंदी सिनेमा में अमिताभ बच्चन से बड़ा कोई नाम नहीं है. इसी के साथ अमिताभ की खासियत है हिंदी भाषा पर उनकी बेहतरीन पकड़. वो किसी मामले में हिंदी के किसी एक्सपर्ट से कम नहीं दिखते. उनके बारे में एक और खास बात है जो मेरे पकड़ के बाहर है, वो है मिलेनियल्स जैसी लैंग्वेज स्टाइल को वो कैसे इतना समझते हैं.