Inexperienced Sri Lanka completed a 3-0 clean-sweep of their Twenty20 series over world number one Pakistan on Wednesday with a 13-run victory in Lahore. Chasing a modest 148-run target, Pakistan were on course for victory with Haris Sohail’s 50-ball 52 with four boundaries and a six but leg-spinner Wanindu Hasaranga turned the tables with 3-21 to restrict Pakistan to 134-6 in 20 overs
अपना पदार्पण मैच खेल रहे ओशादा फर्नांडो (नाबाद 78) के बेहतरीन अर्धशतक के बाद मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज बने वानिंदु हसरंगा के तीन विकेटों की मदद से श्रीलंका ने यहां गद्याफी स्टेडियम में बुधवार को खेले गए तीसरे टी-20 मैच में दुनिया की नंबर एक टीम पाकिस्तान को 13 रनों से हराकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर ली।वनडे सीरीज 0-2 से हारने के बाद श्रीलंका ने पहला टी-20 मैच 64 रन से और दूसरा 35 रन से जीता था। श्रीलंका ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 147 रन का स्कोर बनाया और फिर पाकिस्तान को निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 134 रन पर रोक दिया।
#SLvsPAK #3rdT20 #OshadaFernando #WaninduHasaranga