पुणे.शहर से सटे पिंपरी चिंचवाड़ के पिपरिया में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(राकांपा) नेता अजीत पवार ने टिकट न मिलने से नाराज चल रहे नेताओं और कार्यकर्ताओं को मिलने और उन्हें मनाने के लिए बुलाया था। इस दौरान कार्यकर्ताओं से अजित पवार ने कहा,'मुझे पता है कि पिछले दिनों कुछ गलतफहमियों की वजह से आप लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। लेकिन अब सब ठीक है। मुझे उम्मीद है कि आप मेरी स्थिति को समझेंगे।'