Retired South Africa batsman Hashim Amla is set to sign for Surrey with a Kolpak registration as he has agreed on a two-year contract with the club. According to a report in ESPNcricinfo, Surrey hope the deal is completed before the end of the week and well ahead of the end of the month when the possibility of a no-deal Brexit could close the loophole on future Kolpak registrations in the county game.
दो महीने पहले ही क्रिकेट को अलविदा कहने वाले हाशिम अमला एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर चौके-छक्के लगाते दिखेंगे. हाशिम अमला इंग्लैंड के काउंटी चैंपियनशिप में खेलते दिख सकते हैं. इएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक़, हाशिम अमला कोलपैक डील साइन करने वाले हैं. सरे काउंटी क्लब के साथ हाशिम अमला डील साइन करने वाले हैं. ये कॉन्ट्रैक्ट दो साल का रहेगा. टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि इसी हफ्ते के अंत तक हाशिम अमला ये कोलपैक कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लेंगे.
#HashimAmla #Surrey #Kolpak #SouthAfrica