इंदौर. राजबाड़ा स्थित इमली बाजार में उस समय हड़कंप मच गया, जब यहां स्थित एक गोदाम में भीषण आग गल गई। दुकान में कपड़े रखे होने से आग ने पलभर में विकराल रूप धारण कर लिया। इस कारण कुछ लोग शॉप में भीतर ही फंस गए। इन्हें यहां मौजूद एक राहगीर ने लोगों की मदद से बाहर निकाला। आग को देख लोगों ने तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। यहां पहुंची फायर टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि त्योहारी सीजन के चलते यहां करीब 1 करोड़ रुपए का सामान रखा हुआ था।