खरगोन. विजयदशमी पर्व पर खरगोन जिले के जैतापुर इलाके में शिवसेना जिला अध्यक्ष राजू शर्मा की मौजूदगी में आतंकवाद रूपी पुतले के रूप में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के 51 फीट पुतले का दहन किया गया। इस दौरान हजारों लोग मौजूद थे। वहीं 1971 के बाद 48 साल में पहली बार स्टेडियम के बजाय नवग्रह मेला मैदान में दशहरा पर्व मना, जिसे देखने 20 हजार से ज्यादा लोग जमा हुए।