Sharad Purnima also known as Kumara Purnima, Kojagiri Purnima, Navanna Purnima, or Kaumudi Purnima is a harvest festival celebrated on the full moon day of the Hindu lunar month of Ashvin (September to October), marking the end of the monsoon season. In this video we will tell ypou about Sharad Puja 2019 Shubh Muhurat, Pujan Vidhi and Mahatva.
सभी पूर्णिमा में शरद पूर्णिमा का खास महत्व होता है। शारदीय नवरात्रि के खत्म होने के बाद शरद पूर्णिमा आती है। हिंदू पंचांग के अनुसार आश्विन माह की पूर्णिमा तिथि पर शरद पूर्णिमा मनाई जाती है। इस बार यह 13 अक्तूबर को है। इस दिन व्रत रखने और पूजन करने से मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहती है। इस वीडियो में हम आपको बताएंगे शरद पूर्णिमा 2019 का शुभ मुहुर्त, पूजन विधि और व्रत विधि के बारे में।
#Sharadpurnima #Sharadpurnima2019 #Shubhmuhurat