Once again, questions are being raised on BJP over the controversial statement of its leader. BJP MLA Suresh Rathore from Jwalapur in Uttarakhand has given a controversial statement. He described the Muslim-majority area falling in his region as Pakistan and said that I will not do development work in this area. The video of the MLA's speech is going viral on social media.
एक बार फिर अपने नेता के विवादित बयान को लेकर बीजेपी पर सवाल उठ रहे हैं। उत्तराखंड के ज्वालापुर से बीजेपी विधायक सुरेश राठौर ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने अपने क्षेत्र में पड़ने वाले मुस्लिम बहुल क्षेत्र को पाकिस्तान बताया और कहा कि इस क्षेत्र में विकास का काम नहीं कराऊंगा। विधायक के भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
#BJPMLA #SureshRathore #controversialspeech