इंदौर. देशभर में मंगलवार को दशहरे का पर्व मनाया जा रहा है। इस दिन शस्त्र पूजन की परंपरा सदियों पुरानी है। इसी परंपरा का निर्वहन सुबह डीआरपी लाइन में पुलिस अधिकारियों ने शस्त्र पूजन कर किया। शस्त्र पूजन के दौरान एडीजी और एसएसपी हर्ष फायर कर सभी को दशहरे की बधाई दी। इसी कड़ी में मंगलवार को भी पूजन के बाद पुलिस अधिकारियो ने हर्ष फायर किया। वहीं राजूपत समाज की महिलाओं ने भी शस्त्र पूजन का आयोजन किया।