गांधीजी की हत्या से जुड़ी दुर्लभ तस्वीर की कहानी

DainikBhaskar 2019-10-07

Views 7.8K

इन दिनों गांधी से जुड़ी एक फोटो वायरल हो रही है। इस वायरल इमेज को गांधीजी की मौत से जुड़ी सबसे दुर्लभ तस्वीर होने का दावा किया जा रहा है।

- इस पोस्ट की तस्वीर में एक शख्स जमीन पर लेटा हुआ नजर आ रहा है। वहीं, एक शख्स को दो लोग पकड़े हुए हैं।

- इसके साथ ही मैसेज में कहा गया है कि महात्मा गांधी की हत्या की एक दुर्लभ तस्वीर। महात्मा गांधी की हत्या करने वाले हिंदू चरमपंथी आरएसएस वर्कर नाथूराम गोडसे को दो हिंदुओं ने पकड़ा हुआ है। गांधीजी का पार्थिव शरीर जमीन पर रखा है। आरएसएस को भारतीय अधिकारियों द्वारा प्रतिबंधित कर दिया गया था। 

-  जब दैनिक भास्कर मोबाइल ऐप ने इस तस्वीर की पड़ताल की तो दूसरी कहानी सामने आई। 

- इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में ही कई यूजर्स ने इस फोटो को मूवी का सीन बताया है। पड़ताल में पता चला कि इस फोटो को सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा कई बार शेयर किया जा चुका है। 

- वहीं, रिवर्स सर्च से पता चला कि यह फोटो फिल्म 'नाइन आउर्स टू रामा' का है। यह साल 1963 की मूवी है, जो मार्क रॉबसन द्वारा निर्देशित की गई थी।

-  इस मूवी में हॉर्स्ट बुचोलज ने गोडसे की भूमिका निभाई थी। वायरल पिक्चर में नजर आ रहे शख्स का फोटो देखकर पता चलता है कि यह हॉर्स्ट बुचोलज ही हैं।

- हमारी पड़ताल से साबित होता है कि गांधीजी की हत्या से जुड़ी तस्वीर को दुर्लभ बताने का वाला दावा एकदम झूठ है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS