Cars fall into the river as bridge collapsed bear junagadh in Gujarat.
गुजरात के जूनागढ़ में रविवार को एक पुल बीच से टूटकर ढह गया. पुल टूटने की वजह से चार कारें खाई में गिर गईं।जब यह पुल ढहा, उस वक्त पुल के ऊपर से चार कारें गुजर रही थीं, जो इसकी चपेट में आ गईं. यह सब देखकर कारों में सवार लोगों की सांसें अटक गईं.
#GujaratBridge #JunagadhBridge #BridgeCollapsed