थाईलैंड के खाओ याई नेशनल पार्क के हायू नारोक झरने में गिरने से 6 हाथियों की मौत हो गई। पार्क के बचाव दल ने 2 हाथियों को बचा लिया। बचाए गए दोनों हाथी एक मृत शावक की तरफ जाने की कोशिश कर रहे थे। शनिवार को हाथियों का एक झुंड झरने के तेज बहाव में बह गया था। इस स्थान को ‘नरक का खड्ड’ भी कहते हैं।
अधिकारियों ने बताया कि बचाए गए हाथियों की सेहत पर एक सप्ताह तक नजर रखी जाएगी। घटना के बाद झरने को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है और हाथियों के शव हटा लिए गए है। राजधानी बैंकाक से 120 किलोमीटर पूर्व में स्थित पार्क के पशु चिकित्सक चान्या कंचनसाका ने कहा, “अभी दोनों हाथी आराम कर रहे हैं। जल धारा को पार करने की कोशिश में दोनों थक गए हैं।”