इंदौर. नवरात्रि पर्व पर देशभर में मां की आराधना का दौर जारी है। शहरभर में जगह-जगह गरबा कर लोग मां की भक्ति कर रहे हैं। इसी कड़ी में महेश द्रष्टिहीन कल्याण संघ की दृष्टिबाधित बालिकाओं ने भी गरबा किया। इसमें यहां की 125 बच्चियों ने गरबा किया।