sitapur/teacher-suspended-for-smoking-in-classroom-video-viral
सीतपुर। यूपी के सीतापुर में एक बीड़ीबाज शिक्षक का वीडियो वायरल होने का मामला सामने आया है। शिक्षा के मंदिर में सरकार के सख्त आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए मास्टर साहब क्लास रूम में ही बीड़ी को धौंकते हुए साफ नजर आ रहे हैं। जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी शिक्षक को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है और विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
पूरा मामला जिला मुख्यालय से करीब 85 किलोमीटर दूर तहसील महमूदाबाद के प्राथमिक विद्यालय बाबूपुर प्रथम का है। इस विद्यालय परिसर में बच्चों के सामने शिक्षक ओम प्रकाश वर्मा ने किस तरह से बिना किसी डर के मासूम बच्चों के सामने क्लास रूम में बीड़ी पीते दिख रहे हैं। वायरल वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि सरकार के सख्त आदेशों के बाद भी ऐसे शिक्षकों पर कोई खास असर पड़ता नहीं दिख रहा है।