In Bemetara district of Chhattisgarh, At around 12 noon on Saturday afternoon, the robbers escaped by robbing 1 crore 64 lakh from the ATM cash van. However, the villagers exposed the loot in just two and a half hours and captured the miscreants and handed them over to the police.
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में लूट की बड़ी वारदात सामने आई है. शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे बंदूक की नोक पर नकाबपोश लुटेरे एटीएम कैश वैन से 1 करोड़ 64 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. हालांकि ग्रामीणों ने महज ढाई घंटे में इस लूट का पर्दाफाश कर बदमाशों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
#ATMCashVanloot #SBIATM #Chhattisgarhloot