रायबरेली. जिले के महाराजगंज कोतवाली में तैनात एक दरोगा को वाहन चेकिंग के दौरान फजीहत झेलनी पड़ी। ग्रामीणों ने पहले वसूली का आरोप लगाकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने दरोगा से ही पूछ लिया कि आप भी ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। लोगों ने दरोगा से हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस और बीमा के कागजात के बारे में पूछा तो दरोगा रौब झाड़ने लगे। लंबी बहस के बाद दरोगा के स्वर नरम पड़े और स्वयं की बाइक का भी चालान काटना पड़ा। घटना से झल्लाए दरोगा ने कोतवाली से पुलिस बल बुलवाया और गांव में जमकर हंगामा किया।