पाकिस्तान में इन दिनों नाइयों की शामत आ गई है। ग्राहकों की स्टाइलिश दाढ़ी बनाने पर 4 नाइ हिरासत में। स्टाइलिश दाढ़ी रखना गैर-इस्लामी माना जाता है। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में व्यापारी संगठन ने इस पर पाबंदी लगाई थी। बावजूद इसके ये नाइ स्टाइलिश दाढ़ी बनाते पकड़े गए। सोशल मीडिया नाइयों की हिरासत का वीडियो वायरल हो रहा है