लाइफस्टाइल डेस्क. 75 साल की बॉडी बिल्डर दादी जोंग सो लिम की बॉडी जितनी मजबूत है उतने ही इरादे भी। दक्षिण कोरिया की जोंग ने बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में दूसरा स्थान जीता है। जोंग 80 साल की उम्र तक वेट ट्रेनिंग करना चाहती हैं। जोंग कई सालों से एरोबिक एक्सरसाइज कर रही हैं। पिछले साल उन्हें स्पाइनल स्टेनोसिस हुआ था। कमर के निचने हिस्से में अकड़न थी। जोंग ने बीमारी के बावजूद बॉडी बिल्डिंग का फैसला लिया। वह कहती हैं जब तक जान है बॉडी बिल्डिंग करूंगी।