लखनऊ. जिले के ट्रांसपोर्ट ऑफिस में शनिवार को परिवहन मंत्री अशोक कटियार ने लोगों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान वे ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वाली लाइन में अन्य लोगों की तरह दस्तावेज लेकर खड़े हो गए।
आम लोगों की तरह मंत्री को लाइन में खड़ा देखकर लोग काफी चकित हुए। मंत्री भी लाइन में लगकर अपनी बारी आने का इंतजार करते रहे। दस्तावेज जमा करवाने के बाद परिवहन मंत्री ने कहा कि उनका डीएल कहीं खो गया था इसीलिए वो नया ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए आवेदनकरने आए थे। हम भी आम नागरिक ही हैं इसीलिए आम लोगों के साथ खड़ा होकर दस्तावेज जमा करवाया है।
नए मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर परिहन मंत्री ने कहा कि जनता अब धीरे धीरे जागरुक हो रही है और समय के साथ ही इस नए नियम को भी स्वीकार कर लेगी। कुछ जगहों पर जो समस्याएं आ रही हैं वो केवल उप्र में ही नहीं हैं। पूरे देश में नया नियम लागू हुआ है और हर जगह थोड़ी समस्याएं आ रही हैं जो सही हो जाएंगी।