पटना. पुनपुन नदी से आने वाली बाढ़ से सुरक्षा के लिए बना रिंग बांध शनिवार सुबह बड़हिया कोल के पास 60 फीट तक टूट गया। बांध टूटने से तेजी से पानी अलावलपुर, पैमार समेत आठ पंचायतों के दर्जनों गांव में प्रवेश कर रहा है। शुक्रवार को पैमार पंचायत के अलवालपुर के पास रिंग बांध टूट गया था। इससे पुनपुन पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। पटना-गया एनएच 83 पर पानी चढ़ गया है। डीएम कुमार रवि बाढ़ प्रभावित इलाके में चलाए जा रहे राहत कार्य को देखने पहुंचे।