accused of physical attack protest on ssp office in meerut
मेरठ। यूपी के मेरठ में एक महिला ने अपने पति और अन्य ससुरालवालों के खिलाफ तीन तलाक और रेप का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया है। इस मामले में आरोपियों ने इलाके के लोगों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचकर हंगामा किया। आरोपियों का कहना है कि महिला पिछले तीन साल से पति से अलग रह रही है। उन्होंने आरोपों को फर्जी बताते हुए एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है। एसएसपी ने मामले में जांच के बाद कार्रवाई के आदेश दिए हैं।