Culture and traditions are overshadowed by the glare of modern times. Diwali, the main festival of Hindus, is about to come and the potter, who is preparing for Diwali, is sitting empty handed. The arrival of Chinese goods in the markets has affected the potters' business completely. People are giving Chinese diaries instead of earthen lamps.
संस्कृति और परंपराओं पर आधुनिक जमाने की चकाचौंध भारी पड़ रही है. हिंदुओं का प्रमुख त्योहार दिवाली आने वाला है और दिवाली की तैयारियां कर रहे कुम्हार हाथ पर हाथ रखे खाली बैठे हैं । बाजारों में चाइनीज सामान आने से कुम्हारों का व्यवसाय पूरी तरह से प्रभावित है...लोग मिट्टी के दिए की जगह चाइनीज दियों को तरहीज दे रहे हैं..जिससे कुम्हारों के सामने रोजी रोटी का सवाल खड़ा हो गया है.