Sanjay Nirupam has made controversial remarks about Mumbai Congress Chief Milind Deora. Sanjay Nirupam said that Milind Deora is a Nikkama man. He is working to eliminate the Congress in Maharashtra.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर बागी तेवर अपनानाे के बाद मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रह चुके संजय निरुपम ने पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। संजय निरुपम ने कहा कि दिल्ली से उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है। पार्टी में टिकट बंटवारे से खफा संजय निरुपम ने खुद को चुनाव प्रचार से अलग कर दिया है। इससे पहले निरुपम ने ट्वीट कर अपनी नाराजगी जताई थी। अब एक टीवी चैनल से बात करते हुए संजय निरुपम ने मुंबई कांग्रेस चीफ मिलिंद देवड़ा को लेकर विवादास्पद टिप्पणी की है। संजय निरुपम ने कहा कि, मिलिंद देवड़ा एक निक्कमा आदमी है। वह महाराष्ट्र में कांग्रेस को खत्म करने का काम कर रहा है।
#SanjayNirupam #MilindDeora #SanjayNirupamNikkama #SanjayNirupamcontroversialremarks