साउथ कोलकाता के बारिशा क्लब में दुर्गा पंडाल। इस पंडाल की थीम 3जी और 4जी मोबाइल नेटवर्क से पक्षियों और देशज प्रजातियों पर पड़ने वाले हानिकारक प्रभाव पर रखी गई है। खतरनाक रेडिएशन से बचने के लिए ये पक्षी माता के पास आए हैं। 4 महीने में 75 कारीगरों ने किया है तैयार। 55 लाख रुपए है लागत।