डैटसन ने बाजार में त्योहारों से ठीक पहले गो और गो+ के सीवीटी वेरिएंट को लेकर आई है। इस सेगमेंट ये पहली ऐसी कार है जिसमें सीवीटी दिया गया है, मौजूदा समय में कंपनियां एएमटी से काम चलाती हैं। इस सीवीटी के साथ इस कार में क्या है खास इसे जानने हम पहुंचे चेन्नई।डैटसन ने गो और गो प्लस में सीवीटी का विकल्प दिया है इस कार कीप्री-बुकिंग आप11 हजार रुपए में कर सकते हैं। रिवर्स पार्किंग असिस्ट जैसे फीचर्स से लैस इस कार में फॉलो मी हेडलैंप्स भी दिये गए हैं। आप भी देखें ये वीडियो और समझें कि इसमें आपके लिए क्या है खास।