पूरा देश महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रहा है. लेकिन ये हैशटैग की दुनिया है. आज की दुनिया में कुछ बापू सेहत के लिए हानिकारक हैं!
तो हमें लोगों को थोड़ा ये याद दिलाने की जरूरत है कि मोहनदास करमचंद गांधी सिर्फ एक स्वतंत्रता सैनानी नहीं थे, वो 'राष्ट्रपिता' भी हैं.
गांधी जी के सत्याग्रह, दांडी मार्च और चंपारण जैसे आंदोलनों ने देश की आजादी की लड़ाई में एक अलग ही स्वैग जोड़ दिया.
हरिजन और कुछ पेपर में लिखे गांधी के लेखों ने हमारे देश के दुश्मनों के खिलाफ हमें एकजुट कर दिया, चाहे ब्रिटिश साम्राज्यवाद का मसला हो या धर्म-जाति के आधार पर सामाजिक विभाजन का मुद्दा हो.
तो बापू को एक 'गिफ्ट' के तौर पर क्विंट हिंदी ने 'इंस्टाफाय' करने की कोशिश की. महात्मा गांधी की #NotSoBasic लाइफ, क्योंकि #MahAtmaMahRules....
पूरी स्टोरी पढ़ें: http://bit.ly/2orufpm
#MahatmaGandhi #GandhiJayanti #Gandhi150 #BapuAtInstagram #Bapu