bjp mla rajkumar thukral as ravana in ramleela stage video viral
देहरादून। रामलीला के मंच पर रावण का किरदार निभाते हुए रुद्रपुर से भाजपा के विधायक राजकुमार ठुकराल की जुबान फिसल गई। ठुकराल मंच से ही 'सीता मेरी जान' बोल गए। रामलीला का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। ठुकराल के इस बयान पर हिंदू संतों ने एतराज जाहिर किया है।