इंदौर. हनीट्रैप मामले में मंगलवार को कोर्ट ने पांचाें महिला आरोपियों को 14 अक्टूबर तक जेल भेज दिया। रिमांड खत्म होने के बाद पुलिस ने मेडिकल के बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट में एक आरोपी के वकील ने एसआईटी पर टॉर्चर का आरोप लगाया। वहीं, मीडिया ने जेल जाते वक्त एक आरोपी से पूछा कि आप लोगों पर भाजपा या कांग्रेस में से किस का प्रेशर है तो आरोपी महिला ने कांग्रेस कहा और जेल के अंदर चली गई।