Pakistan removes Maleeha lodhi from post of permanent representative in UN.
जम्मू-कश्मीर के मसले पर पाकिस्तान को दुनिया के हर मंच पर मुंह की खानी पड़ी है. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान को बुरी हार का सामना करना पड़ा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर दुनिया के सामने पाकिस्तान की पोल खोल दी. इन्हीं सबकुछ से बैकफुट पर पहुंचे इमरान खान ने अब एक्शन लिया है, संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की प्रतिनिधि मलीहा लोधी को UNGA खत्म होते ही हटा दिया गया.
#Imran khan #UN #Pakistan #MaleehaLodhi