man burnt during performing role of tadka in ramleela
मुजफ्फरनगर। यूपी के मुजफ्फरनगर में रामलीला के मंचन के दौरान ताड़का का किरदार निभा रहे एक कलाकार के कपड़ों में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने शख्स चपेट में ले लिया। घटना से हड़कंप मच गया। आनन—फानन में लोगों ने किसी तरह आग बुझाई, लेकिन तब तक शख्स करीब 60 फीसदी तक झुलस चुका था।