शाहजहांपुर. पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद यौन शोषण प्रकरण को लेकर सोमवार को कांग्रेस शाहजहांपुर से लखनऊ तक पैदल मार्च निकालने वाली थी, लेकिन जिला प्रशासन ने त्यौहारों और धारा-144 का हवाला देकर इसकी अनुमति नहीं दी। इसके बावजूद कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने हर हाल में पद यात्रा निकालने की बात कही थी। इसके चलते बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उनके आवास पर जुट गए। इसके बाद प्रशासन ने जितिन प्रसाद को उनके घर में नजरबंद कर दिया। 10 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है।