चेन्नई, तमिलनाडु। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को आईआईटी मद्रास के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने चेन्नई पहुंचे। उन्होंने आईआईटी कैम्पस में ही चल रहे भारत-सिंगापुर हैकेथॉन के विजेताओं को भी सम्मानित किया। प्रधानमंत्री ने बताया कि उन्होंने हैकेथॉन में एक ऐसा कैमरा देखा जो यह पता लगाता है कि किसका ध्यान कहां है। उन्होंने कहा कि मैं संसद में स्पीकर से इस तकनीक के विषय में बात करना चाहूंगा। मुझे लगता है कि यह संसद के लिए काफी उपयोगी साबित होगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसे हैकेथॉन आसियान देशों के बीच भी किया जाना चाहिए। ताकि वंचित देशों की समस्याओं का हल भी खोजा जा सके।