शिवपुरी/दिनारा। दिनारा क्षेत्र के एक गांव की महिला को आपे चालक आए दिन फोन लगाकर अश्लील बातें करता था। महिला अपने पति के साथ आपे चालक के पास पहुंची और चप्पलों से पिटाई कर दी। महिला ने भरे बाजार युवक के मुंह पर चप्पलें मारी।