Jammu kashmir के Ramban के Batote इलाके में आतंकियों ने 28 सितंबर को एक परिवार को बंधक बना लिया, जिसकी जानकारी सेना को लगी. सुरक्षाबलों ने तुरंत ही इलाके को घेर लिया. सुरक्षाबलों के लिए सबसे बड़ा चैलेंज बंधक बनाए लोगों को बचाना था. इसी दौरान जिले की SSP Anita Sharma ने खुद मोर्चा संभालते हुए माइक के जरिए आतंकियों से सरेंडर करने के लिए कहा.