आणंद. रेलवे क्रॉसिंग के पास खड़े होकर जेब से मोबाइल निकालने की कोशिश फूड डिलेवरी बॉय को भारी पड़ गई। धोखे से एक्सीलेटर दब गया जिससे दुपहिया तेजी ट्रैक से गुजर रही मुंबई-जैसलमेर ट्रेन जा टकराया। हालांकि इस घटना में युवक की जान बच गई। घटना मध्य गुजरात के आणंद के भालेज ओवरब्रिज फाटक संख्या-260 की है। ये पूरा वाकया सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया। पीड़ित की पहचान शकील वोहरा (30) के रूप में हुई है। वह एक निजी कंपनी में फूड डिलेवरी बॉय के रूप में काम करता है।